hi_tn/2sa/07/27.md

1.4 KiB

अपने दास पर प्रगट किया है कि मैं तेरा घर बनाए रखुँगा

यहाँ पर दाऊद स्वयं को दास कहता है, “मुझ पर प्रगट किया है कि मैं तेरा घर बनाए रखुँगा

कि मैं तेरा घर बनाए रखुँगा

यहाँ पर घर का अर्थ है कि दाऊद के घराने के पास राज सिंहासन बना रहेगा, यहाँ घर काअर्थ मंदिर भी है

अब

इसका अर्थ “इस पल में” नहीं है लेकिन इसका उपयोग ध्यान खींचने के लिए किया गया है

तेरे वचन सत्य हैं

मैं तेरे वचनों पर भरोसा करता हुँ

तेरे दास का घराना तुझ से आशीश पा कर सदैव धन्य रहे

कि तुम मेरे घर को लगातार आशिष देते रहोगे

तेरे दास का घराना

मेरा घराना या मेरा परिवार

घराना

यहाँ घराने काअर्थ दाऊद का परिवार है