hi_tn/2sa/07/21.md

2.0 KiB

तेरे वचनों के निमित्त

“जो परमेश्वर ने करने का वायदा किया”।

अपने ही मन के अनुसार

“जो करने की तूने योजना बनाई उसे पूरा किया”।

तेरे दास को

यहां पर दाऊद अपने आप को यहोवा का दास बता रहा है।

जो कुछ हमने अपने कानों से सुना है।

जैसे हम ने खुद सुना

जो कुछ हमने सुना है।

यहाँ पर हम दाऊद और इस्राएल के देश को दर्शाता है

तेरी प्रजा इस्राएल के भी तुल्य कौन है? वह तो पृथ्वी भर में एक ही जाति है जिसे परमेश्‍वर ने जाकर अपनी निज प्रजा करने को छुड़ाया?

तेरे राष्ट्र इस्राएल के समान और कोई नहीं है, पृथ्वी भर में एक ही ऐसा राष्ट्र जिसे परमेश्‍वर ने जाकर अपनी निज प्रजा करने को छुड़ाया

इसलिए कि वह अपना नाम करे।

ताकि सब लोग जानें कि तू कौन है।

तेरे देश के लिए

यहाँ पर देश लोगों को दर्शाता है, तेरे लोगों के लिए

तूने जाति-जाति से छुड़ा लिया

यहाँ जातियाँ कनान के देशों में रहने वाले लोग हैं