hi_tn/2sa/07/12.md

1.7 KiB

सामान्य ज्ञान:

यहोवा नातान नबी द्वारा राजा दाऊद को अपने वायदे की जानकारी देते हैं।

जब तेरी आयु पूरी हो जाएगी, और तू अपने पुरखाओं के संग जा मिलेगा।

इन दोनों वाक्यों का अर्थ “मृत्यु”।

मैं तेरे निज वंश को तेरे पीछे खड़ा करूँगा।

यहोवा दाऊद के वंशजों को नियुक्त करेगा अर्थात् उसे बढ़ाएगा।

जो तुझ में से बाहर आया है।

अर्थात् “दाऊद के वंशज“

मैं उसके राज्य को स्थिर करूँगा।

मैं उसे सबसे शक्तिशाली राजा बनाऊँगा।

मेरे नाम का घर

अर्थात् “मेरे लिए एक स्थिर आवास “

मैं उसकी राजगद्दी को सदैव स्थिर रखूँगा।

“मैं इस्राएल पर उसके राज्य को हमेशा के लिए स्थिर करूँगा।

मैं उसका पिता ठहरूँगा, और वह मेरा पुत्र ठहरेगा।

7:12-14 तक की भविष्यवाणी में दाऊद के बेटे सुलैमान की बात की गई है।