hi_tn/2sa/07/10.md

2.3 KiB

सामान्य ज्ञान:

यहोवा नातान नबी द्वारा राजा दाऊद को अपने वायदे की जानकारी देते हैं।

मैं एक स्थान ठहराऊँगा।

“मैं एक स्थान चुनूँगा”।

उसको वहाँ स्थिर करूँगा।

यहोवा लोगों को स्थिर भूमि पर रहने देगा।

और फिर दुखित न होंगे।

“और कोई उन्हें दु:ख न देने पाएगा”।

उस समय से

“बहुत लम्बे समय से”

मैं न्यायी ठहराता था।

इस्राएल के लोगों के कनान देश में आने के बाद इससे पहले कि उन पर कोई राजा शासन करे,परमेश्वर ने उनकी परेशानियों के समय उनकी अगुवाई करने के लिए “न्यायी” नियुक्त किए।

मैं तुझे तेरे समस्त शत्रुओं से विश्राम दूँगा ...तुझे यह भी बताता है कि मैं तेरा घर बनाए रखूँगा।

अब मैं उसको उसके समस्त शत्रुओं से विश्राम दूँगा ... उसे यह भी बताता है कि मैं उसका घर बनाऊँगा।

मैं तुझे तेरे समस्त शत्रुओं से विश्राम दूँगा।

मैं तुझे तेरे समस्त शत्रुओं से बचाकर, उनके हमलों को रोकूँगा।

मैं तेरे लिए एक घर बनाऊँगा।

“घर“ का अर्थ है मन्दिर। यहोवा दाऊद के लिए एक घर बनाने की बात करता है जिसका अर्थ है एक परिवार।