hi_tn/2sa/07/08.md

2.2 KiB

सामान्य ज्ञान:

यहोवा नातान नबी द्वारा राजा दाऊद को अपने वायदे की जानकारी देते हैं।

अब

इसका यह अर्थ नहीं “इस समय” बल्कि यह महत्वपूर्ण बातों को मानने की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है।

मेरे दास दाऊद से ऐसा कह, ‘सेनाओं का यहोवा यह कहता है, कि मैंने तुझे लिया ... तेरे नाम को पृथ्वी पर के बड़े-बड़े लोगों के नामों के समान महान कर किया।

यहोवा नातान नबी को कहते हैं कि जाकर मेरे दास को कह कि मैंने तुझे चुना...तेरे नाम को पृथ्वी पर के बड़े-बड़े लोगों के नामों के समान महान कर किया।

मेरे दास दाऊद से कह।

यहोवा नातान नबी को कहते हैं कि जाकर मेरे दास को कह दे।

मैं तेरे संग रहा।

अर्थात् यहोवा ने हमेशा दाऊद की मदद की और उसे आशिषित किया।

मैंने तेरे समस्त शत्रुओं को तेरे सामने से नाश किया है।

यहोवा ने दाऊद के शत्रुओं का नाश ऐसे किया जैसे कोई कपड़े का टुकड़ा या पेड़ की कोई शाखा काटता है।

तेरे नाम को महान किया।

“नाम” अर्थात् प्रतिष्ठा

महान व्यक्ति

“महान व्यक्ति“ अर्थात् प्रसिद्ध व्यक्ति