hi_tn/2sa/07/03.md

1.7 KiB

जो कुछ तेरे मन में हो उसे कर।

“ जो भी तुम सोचते हो उसे करो”।

क्योंकि यहोवा तेरे संग है।

“तेरे संग“ अर्थात् परमेश्वर दाऊद को आशिषित और उसकी सहायता करता है।

यहोवा का वचन पहुँचा।

“यहोवा ने अपना संदेश सुनाया”।

यहोवा का वचन

“ यहोवा का संदेश”।

“जाकर मेरे दास दाऊद से कह, ‘यहोवा यह कहता है, कि क्या तू मेरे निवास के लिये घर बनवाएगा?

“और कहा,”जाओ और दाऊद को पूछो कि क्या वह सोचता है कि वह मेरे लिए घर बनाए जिसमें मैं रहूँ।

क्या तू मेरे निवास के लिये घर बनवाएगा?

“यहोवा दाऊद के लिए प्रश्न करता है कि तुम मेरे लिए घर नहीं बना पाओगे”।

मेरे लिये घर बनवाएगा।

“घर“ का अर्थ है मन्दिर।अध्याय ७:११ में यहोवा दाऊद के लिए एक घर बनाने की बात करता है जिसका अर्थ है एक परिवार।