hi_tn/2sa/07/01.md

1.3 KiB

ऐसा हुआ।

यह शब्द कहानी के नए हिस्से की शुरूआत को दर्शाते हैं।

उसको उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से विश्राम दिया था।

“उसके चारों ओर के सब शत्रुओं से उसे बचाया” “इस्राएल के शत्रुओं को इस्राएल पर हमला करने से रोका”

मैं तो देवदार के बने हुए घर में रहता हूँ।

देवदार एक तरह का पेड़ है जो अपनी सामर्थ्य के लिए जाना जाता है।तथा इस वाक्य का अर्थ है कि“ मैं एक पक्के और मज़बूत घर में रहता हूँ।“

परमेश्‍वर का सन्दूक तम्बू के मध्य में रहता है।”

परमेश्वर के सन्दूक को तम्बू अर्थात् एक अस्थायी आवास में रखते हैं।