hi_tn/2sa/06/21.md

1.5 KiB

जिस ने तेरे पिता के बदले मुझ को चुना

“तेरे“ अर्थात् “मीकल”

यहोवा की प्रजा,इस्राएल के ऊपर।

“यहोवा की प्रजा“ और“ इस्राएल“ का अर्थ एक समान है।

मैं इससे भी अधिक तुच्छ बनूँगा।

मीकल ने जो कहा उसका अर्थ उससे विपरीत था।

मैं अपनी ही दृष्टि में नीच ठहरूँगा।

उसको विश्वास नहीं था कि उसने कोई अपमान का काम किया है और भविष्य में वह इससे भी अधिक अपमानजनक काम करेगा।

पर जिन दासियों की तूने चर्चा की वे भी मेरा आदरमान करेंगी।

“पर जिन दासियों की तूने चर्चा की वे भी मेरा आदरमान करेंगी“ यह शब्द दाऊद ने कहे।

उसके मरने के दिन तक कोई सन्तान न हुई।

“किसी भी बच्चे को पैदा करने में सक्षम न थी।