hi_tn/2sa/06/01.md

1.7 KiB

फिर

कहानी के नए हिस्से की शुरूआत।

सभी चुने हुए इस्राएलियों को

इस्राएली जाति की सेना।

तीस हजार

“30,000”

यहूदा के बाले नामक स्थान से परमेश्‍वर का वह सन्दूक ले आएँ।

वह परमेश्‍वर का सन्दूक यहूदा के बाले नामक स्थान से यरूशलेम में ले आए।

से परमेश्‍वर का सन्दूक ले आएँ।

यरूशलेम इस्राएल के किसी भी अन्य स्थान से ऊँचा था।इसलिए इस्राएलियों को यरूशलेम में जाने के लिए ऊपर और उससे बाहर आने के लिए नीचे उतरना पड़ता था।

ले आएँ।

लाना।

बाले

यह एक स्थान का नाम है।

जो सेनाओं के यहोवा का कहलाता है।

यहोवा का नाम वाचा के सन्दूक पर लिखा था।

जो करूबों पर विराजनेवाला है।

“जो करूबों के बीच में अपने अधिकार के स्थान पर बैठता है।”

विराजनेवाला

सिंहासन पर बैठने वाला या अधिकार का स्थान