hi_tn/2sa/04/01.md

1.2 KiB

ईशबोशेत ...बानाह ...रेकाब ...रिम्मोन

ये पुरुषों के नाम हैं।

उसके हाथ ढीले पड़ गए

ईशबोशेत अपनी शक्ति खोकर कमज़ोर पड़ गया।

अब शाऊल के पुत्र के दो जन थे... इस समय

बानाह और रेकाब दो पुरुषों के बारे में बताया गया है।

क्योंकि बेरोत भी बिन्यामीन के भाग में गिना जाता है; और बेरोती लोग गित्तैम को भाग गए, और आज के दिन तक वहीं परदेशी होकर रहते हैं

लेखक बेरोत के बारे में ऐतिहासिक जानकारी देते हुए कहता है कि यह उस देश का हिस्सा है जो बिन्यामीन जाति से संबंधित है।

बेरोत ... गित्तैम

ये स्थानों के नाम हैं।