hi_tn/2sa/03/33.md

20 lines
1.1 KiB
Markdown

# क्या उचित था कि अब्नेर मूर्ख के समान मरे?
अब्नेर का अपमानित होकर मरना उचित नहीं था।
# न तो तेरे हाथ बाँधे गए, और न तेरे पाँवों में बेड़ियाँ डाली गईं
“तुम किसी भी तरीके से दोषी नहीं कि जेल में डाले जाओ।” या “ ऐसा करने में तुम पूरी तरह से निर्दोष थे।“
# न तो तेरे हाथ बाँधे गए।
किसी ने तेरे हाथ नहीं बाँधे थे।
# न तेरे पाँवों में बेड़ियाँ डाली गईं।
किसी ने तेरे पैरों में ज़ँज़ीरें नही डाली थी।
# अन्याय का पुत्र
दोषी पुरुष।