hi_tn/2sa/03/24.md

1.2 KiB

तूने यह क्या किया है?

योआब दाऊद को झिड़क रहा है कि तुमने अब्नेर को भेज कर अच्छा नहीं किया।

क्या कारण है कि फिर तूने उसको जाने दिया, और वह चला गया है?

योआब दाऊद को झिड़क रहा है कि तुमने अब्नेर को भेज कर अच्छा नहीं किया।वह यहां था और तुमने उसे जाने दिया।

क्या तुम नही जानते... जो कुछ तुमने किया?

योआब दाऊद को समझा रहा है कि अब्नेर तेरे खिलाफ साज़िश रच रहा है। अर्थात् “निश्चय ही तुम जानते हो ... जो कुछ तुमने किया!”

सीरा नामक कुण्ड

सीरा जगह का नाम है यहां पर कुँआ था।