hi_tn/2sa/03/08.md

16 lines
2.2 KiB
Markdown

# क्या मैं यहूदा के कुत्ते का सिर हूँ?
अब्नेर गुस्से में ईशबोशेत की बातों का खंडन करते हुए कहता है कि वह दाऊद के लिय काम करने वाला गद्दार नहीं है।
# क्या मैं यहूदा के कुत्ते का सिर हूँ?
अब्नेर अपने आप को कुत्ते का सिर कहता है जिसके बारे में इस्राएली मानते हैं कि वह जिसका खाता है उसी के प्रति वफादार रहता है और अब्नेर यहूदा का था इसलिए उसे दाऊद के लिए वफादार माना जाता है न कि शाऊल के लिए।क्योंकि दाऊद भी यहूदा का था।इसलिए अब्नेर गुस्से में ईशबोशेत की बातों का खंडन करते हुए कहता है कि वह दाऊद के लिय काम करने वाला गद्दार नहीं है।
# दाऊद के हाथ में
दाऊद की शक्ति से
# फिर तू अब मुझ पर उस स्त्री के विषय में दोष लगाता है?
यहां पर यह पक्का नहीं है कि अब्नेर रिस्पा के साथ सोया था या नहीं।इसके दो अर्थ निकलते हैं पहला कि अब्नेर दोषी था तो वह कहता है कि तुम यह मत सोचो की मैं उस औरत के साथ सोया था और दूसरा अब्नेर दोषी न था तो वह कहता है कि तुम यह मत सोचो की मैं उस औरत के साथ सोया था और दूसरा