hi_tn/2sa/01/21.md

2.1 KiB

गिलबो पहाड़

दाऊद गिलबो पहाड़ को अपना गीत सुना रहा है जैसे वह सुन रहा हो।

तुम पर न ओस पड़े और न वर्षा हो

दाऊद उस युद्ध भूमि को शाप दे रहा है जिस पर शाऊल मरा।यह शाऊल के प्रति क्ष्रद्धा से बाहर था जो कि परमेश्वर का चुना हुआ राजा था।

शूरवीरों की ढालें अशुद्ध हो गईं

यहां पर शूरवीर शाऊल को कहा गया है। ढाल अशुद्ध हो गई क्योंकि वह ज़मीन पर गिर गई थी और उस पर राजा का लहू लगा था।

शाऊल की ढाल बिना तेल लगाए रह गई।

शाऊल की ढाल चमड़े की बनी थी और उसकी देखभाल के लिए उस पर तेल मला जाता था,पर अब शाऊल की ढाल पर कोई तेल लगाने वाला नहीं रहा।

“जूझे हुओं के लहू बहाने से, और शूरवीरों की चर्बी खाने से, योनातान का धनुष न लौटता था, और न शाऊल की तलवार छूछी फिर आती थी।

शाऊल और योनातान भयंकर और वीर योद्धा थे।

शाऊल की तलवार छूछी नही आती थी

शाऊल की तलवार को एक जीवित प्राणी के रूप में दर्शाया गया है जो हमेशा शाऊल के शत्रुओं का लहु पीकर ही वापिस लौटती थी।