hi_tn/2sa/01/17.md

2.2 KiB

सामान्य ज्ञान:

दाऊद शोकित होकर शाऊल और योनातान के लिए गीत गा रहा है।

धनुष नामक गीत

यह गीत का शीर्षक है।

यह याशार नामक पुस्तक में लिखा हुआ है।

पढ़ने वाले को ऐतिहासिक जानकारी देते हुए बताया गया है कि गीत का भविष्य में गीत का क्या हुआ।

याशार नामक पुस्तक

न्यायी की किताब

तेरा शिरोमणि,हे इस्राएल, मारा गया।

अर्थात्, हे इस्राएल,शाऊल मारा गया।

शूरवीर

यह शब्द शाऊल और योनातान के लिए प्रयोग किया गया है।

गिर पड़े।

अर्थात् मारे गए।

गत में यह न बताओ... न ही अश्कलोन की सड़कों में प्रचार करना

यह पंक्तियां गीत का ही हिस्सा हैं।

गत... अश्कलोन

गत और अश्कलोन पलिश्ती देश के बड़े नगर थे।पलिश्तियों ने शाऊल और योनातान को मार डला।

न हो कि पलिश्ती स्त्रियाँ आनन्दित हों ... न हो कि खतनारहित लोगों की बेटियाँ गर्व करने लगें।

यह पंक्तियां गीत का ही हिस्सा हैं।

खतनारहित लोगों की बेटियाँ

यह शब्द उन लोगों के लिए प्रयोग किए गए जो यहोवा के पीछे नहीं चलते,अर्थात् पलिश्ती