hi_tn/2sa/01/14.md

1.4 KiB

तू यहोवा के अभिषिक्त को नष्ट करने के लिये हाथ बढ़ाने से क्यों नहीं डरा?”

इसमें दाऊद उस पुरुष को झिड़क रहा है कि “तू यहोवा के अभिषिक्त को मार डालने के लिये हाथ बढ़ाने से क्यों नहीं डरा?

यहोवा का अभिषिक्त राजा

“यहोवा का अभिषिक्त राजा“ यह शब्द, शाऊल के लिए इस्तेमाल किए गए हैं क्योंकि उसे परमेश्वर के द्वारा चुना गया था।

अपने हाथों से

अर्थात् जो खुद किया हो।

उस पर प्रहार किया।

“मार डाला“

तेरा खून तेरे ही सिर पर पड़े

तुम अपनी मृत्यु के लिए आप ही ज़िम्मेदार हो।

तूने अपने मुँह से अपने ही विरुद्ध साक्षी दी है।

तूने अपने अपने ही विरुद्ध साक्षी दी है।