hi_tn/2sa/01/11.md

1.6 KiB

दाऊद ने अपने कपड़े पकड़कर फाड़े ... जितने पुरुष उसके संग थे सब ने वैसा ही किया

दाऊद और उसके साथियों ने राजा शाऊल के मरने के दु:ख में (शोक में) अपने कपड़े फाड़े।

यहोवा की प्रजा, और इस्राएल के घराने के लिये

“प्रजा“ और “घराना“ अर्थात् इस्राएल के वंशज

यहोवा

यह परमेश्वर का नाम है जो उन्होनें पुराने नियम में अपने लोगों पर प्रगट किया था।

वे तलवार से गिर गए थे।

गिर गए अर्थात् मारे गए। वे युद्ध में मारे गए। या शत्रुओं ने उन्हें युद्ध में मार डाला।

“तू कहाँ का है?”

उस पुरुष ने पहले ही बता दिया था कि वह अमालेकी है फिर भी दाऊद उससे यह पूछ कर निश्चित करना चाहता है क्योंकि दाऊद उस पुरुष के लिए एक गम्भीर फैंसला सुनाने वाला था।