hi_tn/2sa/01/08.md

1.2 KiB
Raw Permalink Blame History

उसने मुझसे पूछा, ‘तू कौन है? मैंने उससे कहा, ‘मैं तो अमालेकी हूँ।

उसने मुझसे पूछा कि मैं कौन हूँ,और मैंने उससे कहा, मैं एक अमालेकी हूँ।

‘मैं तो अमालेकी हूँ।’

यह वही लोग हैं जिन पर दाऊद ने अभी हमला समाप्त किया था।

मेरा सिर तो घूमा जाता है,

शाऊल को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि जैसे कुछ भयानक है जिसने उसे पकड़ लिया है।अर्थात् मैं बहुत पीड़ित हूँ।

मेरा प्राण मुझमें से नहीं निकलता।’

“ मैं अभी भी जि़न्दा हूँ।”

वह गिर जाने के पश्चात् नहीं बच सकता।

वैसे भी वह मर जाएगा।