hi_tn/2pe/03/14.md

2.2 KiB

और उसके साथ शान्ति में पाए जाओ।

“और परमेश्वर के साथ शान्ति में हो”

और हमारे प्रभु के धीरज को उद्धार समझो

परमेश्वर उन को जो यीशु में विश्वास करेंगे अनन्त जीवन देने की प्रतीक्षा में है।

हमारा प्रिय भाई पौलुस

एक साथी प्रेरित जिसने भी विश्वासियों को लिखा है उसे पतरस सम्बोधित कर रहा है।

उस ज्ञान के अनुसार जो उसे दिया गया था।

वैकल्पिक अनुवाद:उस ज्ञान और समझ के अनुसार जो परमेश्वर ने पौलुस को दिया”

पौलुस ने अपनी सब पत्रियों में इन सब बातों की चर्चा की है

“पौलुस अपनी पत्रियों में परमेश्वर के धीरज के विषय में बोलता है जो मन फिराव की ओर ले जाता है”

जिनमें कुछ बातें ऐसी हैं जिनको समझना कठिन है

पौलुस की पत्रियों में कुछ ऐसी बातें हैं जिनका अर्थ समझना आसान नहीं।

अनुशासनहीन और चंचल लोग इन बातों को खींचते-तानते हैं,

भक्तिहीन लोग अंतिम दिनों की इन बातों का और पवित्र शास्त्र की अन्य बातों का मन-गड़न्त अर्थ निकालते हैं और उनका इसके लिए न्याय किया जाएगा।