hi_tn/2pe/03/11.md

1.3 KiB

ये सब वस्तुएं इस रीति से नष्ट होने वाली हैं

“सभी वस्तुएं आग से नष्ट कर दी जाएंगी”

तुम्हें पवित्र चाल-चलन और भक्ति में कैसे मनुष्य होना चाहिए?

पतरस विश्वासियों को यह सोचने के लिए चुनौती देता है कि यह जानते हुए कि पृथ्वी और लोगों के कार्यों का न्याय होगा उन्हें किस प्रकार पवित्र चाल-चलन और भक्ति का जीवन व्यतीत करना चाहिए।

फिर भी, उसकी प्रतिज्ञा के अनुसार हम एक नए आकाश और नई पृथ्वी की बाट जोहते हैं

विश्वासियों के पास आशा है और वे आश्वस्त हो सकते हैं कि जिस नए आकाश और नई पृथ्वी की परमेश्वर ने प्रतिज्ञा की है वे आएँगे।