hi_tn/2pe/03/08.md

1.2 KiB

हे प्रियो, यह बात तुम से छिपी न रहे,

“हे प्रियो, भूलो नहीं”

कि प्रभु के यहाँ एक दिन हज़ार वर्ष के बराबर है, और हज़ार वर्ष एक दिन के बराबर है

परमेश्वर समय-सारणी पर नहीं है।

जैसा कुछ लोग देरी को समझते हैं, पर तुम्हारे विषय में धीरज धरता है

जबकि कुछ लोग सोच सकते हैं कि परमेश्वर अपनी प्रतिज्ञा पूरी करने में देरी करता है, वह तुम्हारे विषय में धीरज धरता है

वरन वह सबको मन फिराव का अवसर देना चाहता है

परमेश्वर हरेक को न्याय के दिन से पहले मन फिराने (पछताने) का अवसर दे रहा है।