hi_tn/2pe/01/10.md

1.2 KiB

x

पतरस विश्वासियों से बातचीत जारी रखता है।

इसलिये

“इसलिए” शब्द विश्वासियों को पिछली कही हुई बातों के उत्तर के रूप में आरम्भ होता है।

अपने चुने जाने और बुलाए जाने को सिद्ध करने का भली-भांति यत्न करते जाओ

“बुलाहट” का तात्पर्य उद्धार के लिए साधारण आमन्त्रण से है जो परमेश्वर ने सभी को दिया है। “चुनाव” का तात्पर्य विशेष लोगों से है जिन्हें परमेश्वर ने चुना है। इन दोनों शब्दों का समान अर्थ है।

तो कभी भी ठोकर न खाओगे

तुम नैतिक और आत्मिक रूप में हारोगे नहीं।