hi_tn/2ki/22/06.md

1.7 KiB

सामान्य जानकारी

महायाजक हिल्‍किय्‍याह के लिए राजा जोसिययाह का संदेश जारी रहता है।

दें...जिनके हाथ में सौंपी गई...क्योंकि वे सच्चाई से काम करते थे।

यहा पर “वह” उन काम करने वालों को दर्शाता है जो यहोवा के भवन की देखरेख करता है।

बढ़इयों, राजमिस्त्रियों और संगतराशों को

“यह उनही की तरह है जो यहोवा के भवन में काम करते है”

बढ़इयों

“वह कारीगर जो लकड़ी के साथ काम करते है”

राजमिस्त्रियों

“कारीगर जो पत्थरों के साथ बनाते है”

जिनके हाथ में वह चाँदी सौंपी गई, उनसे हिसाब न लिया गया,

“मुख्‍या कारीगर जिनके पास पैसे इसतेमाल करने की कोई सूची नही जो मंदिर के पहरूओ ने दिया था।”

क्योंकि वे सच्चाई से काम करते थे।

“क्‍योंकि वह पैसे का इसतेमाल इमानदारी से करते थे”