hi_tn/2ki/21/04.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

मनश्‍शे राजा के राज्य की कहानी जारी रहती है।

“यरूशलेम में मैं अपना नाम रखूँगा।

“मैं यरूशलेम में सदा के लिए अपनी पहचान बनाऊँगा।

उसने वेदियाँ बनाईं यहोवा के भवन के दोनों आँगनों में भी उसने आकाश के सारे गणों के लिये वेदियाँ बनाई।

“उसने यहोवा के भवन के दो आंगनो में वेधीयां बनाई ताकि लोग तारों की आराधना कर सके और उनको बलिदान चड़ा सके”

फिर उसने अपने बेटे को आग में होम करके चढ़ाया;

“उसने देवताओं को बलिदान चढ़ाने के लिए अपने बेटे को जला कर मार डाला।

व्यवहार करता था;

“जानकारी के लिऐ दूसरों से पूछता था”

जो यहोवा की दृष्टि में बुरे हैं,

“उसने वही काम किये जो यहोवा की नज़रो में बुरा था”