hi_tn/2ki/19/27.md

1.5 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा की तरफ से याशायाह भविषव्‍कता के द्वारा संदेश दिया जाना जारी है। राजा सन्‍हेरीब के विषय में राजा हिजकिय्‍याह के लिऐ। इसमें समानता का इसतेमाल किया गया है।

मुझ पर अपना क्रोध भड़काता है।

“मेरे विषय में तुमहारा क्रोध भड़कता है”

तेरे अभिमान की बातें मेरे कानों में पड़ी हैं;

“क्‍योंकि मैंने तुमहारे अभिमान की बातें सुनी है”

मैं तेरी नाक में अपनी नकेल डालकर \q और तेरे मुँह में अपना लगाम लगाकर,

“मैं तुम्हे जानवरों के समान चलाऊँगा”

जिस मार्ग से तू आया है, उसी से तुझे लौटा दूँगा।

“मैं तुम्हे उसी तरह जैसे तूँ आया था तुम्‍हारे देश वापस भेज दूँगा बिना यरूशलम को जीते।”