hi_tn/2ki/19/10.md

1.1 KiB

सामान्य जानकारी

यह संदेश जो अश्‍शूर के राजा सन्‍हेरीब ने राजा हिजकिय्‍याह को भेजा था।

तेरा परमेश्‍वर जिसका तू भरोसा करता है, यह कहकर तुझे धोखा न देने पाए

“अपने परमेश्‍वर पर विशवास मत करो जिस पर तुम भरोसा करते हो, जब वह कहता है तो झूठ बोलता है”

अश्शूर के राजा के वश में न पड़ेगा।

“अश्‍शुर के राजा का नियंत्रण”

तूने तो सुना है

“निशच्‍य ही तुमने सुना है”

फिर क्या तू बचेगा?

“तुम्हारा परमेश्‍वर तुम्हे नहीं बचाएगा”