hi_tn/2ki/17/24.md

1.4 KiB

सामान्य जानकारी

यहोवा का न्‍याय अश्‍शूर के रहने वाले नये लोगों के विरुध जारी है जो अपने धार्मिक मूर्ती पूजा का अभ्यास करते हैं।

कूता, अव्वा, हमात और सपर्वैम

यह अश्‍शूर के राज्‍य में स्‍थानों के नाम है।

जब वे वहाँ पहले-पहले रहने लगे,

“जब वह लोग पहले वहाँ रहते थे”

जो जातियाँ तूने उनके देशों से निकालकर सामरिया के नगरों में बसा दी हैं,

“लोग जो अन्‍य देशो की और निकाल दिये गये और सामरिया के शहरो में रहने के लिऐ भेजे गये थे”

वे उस देश के देवता की रीति नहीं जानतीं,

वे नहीं जानते थे कि उस परमेश्वर की अराधना कैसे करनी है जिसकी अराधना इस्राऐली लोग इस देश में करते थे।