hi_tn/2ki/17/01.md

1.1 KiB

एला का पुत्र होशे

होशे ईस्‍राऐल के उतरी राज्‍य का राजा बन गया।

एला

यह आदमी का नम है।

वह सामरिया में राज्य करने लगा था

सामरिया ईस्‍राऐल का मुख्‍य शहर है।

यहोवा की दृष्टि में बुरा था

उसने मूसा को यहोवा के द्वारा दी गयी आज्ञा को नही माना “यह यहोवा की नजरो में बुरा था”

होशे उसके अधीन होकर, उसको भेंट देने लगा।

होशे ने वही किया जो अश्‍शूर के राजा ने हुकम दिया था और राजा के पास धन्‍न लेकर आया कि वह ईस्‍राऐल को नाश ना करे।

शल्मनेसेर

यह पुरष का नाम है”