hi_tn/2ki/15/29.md

44 lines
2.3 KiB
Markdown

# इस्राएल के राजा पेकह के दिनों में
“इस्राएल के राजा पेकह के राज्‍य काल के समय के दौरान”
# तिग्लत्पिलेसेर
“यह आदमी पूल कहलाता था”
# इय्योन...आबेल्वेत्माका...यानोह...केदेश...हासोर... गिलाद ...गलील... नप्ताली
यह शहरों के नाम हैं”
# उनके लोगों को बन्दी बनाकर अश्शूर को ले गया।
“उसने और उसके परिवार ने लोगों को अश्‍शूर जाने के लिए मजबूर किया“
# लोगों को
“इस्राएल के लोगों को”
# एला... होशे
यह आदमीयो के नाम हैं।
# राजद्रोह की गोष्ठी
यह किसी समूह के द्वारा शाजिस तहित किसी को नुकसान पहुँचाने के लिऐ बनाई गुप्‍त योजना होती है ।
# विरुद्ध राजद्रोह की गोष्ठी करके उसे मारा,
“होशे ने पेकह पर हमला किया और उसे मार दिया”
# उसके स्थान पर राजा बन गया।
“पेकह के स्‍थान पर राजा बन गया”
# उज्जियाह के पुत्र योताम के बीसवें वर्ष में
“उज्‍जियाह के बेटे योताम के राज्‍य काल के 20वें साल में”
# सब काम जो उसने किए वह इस्राएल के राजाओं के इतिहास की पुस्तक में लिखे हैं।
“आप उनके विषय में इस्राएल के राजा की इतिहास की पुस्तक में पढ़ सकते हो”