hi_tn/2ki/15/23.md

1.1 KiB

यहूदा के राजा अजर्याह के राज्य के पचासवें वर्ष में

"यहूदा के राजा के राज्‍य काल के 50वें साल में “

पकहयाह

यह पुरुष का नाम है।

जो यहोवा की दृष्टि में बुरा था,

“जो यहोवा की नज़रो में जो बुरा है”

नबात के पुत्र यारोबाम के पापों के अनुसार वह करता रहा, और उनसे वह अलग न हुआ।

“पेकह ने नबात के बेटे यारोबाम की तरह पाप करना नहीं छोड़ा”

जिस ने इस्राएल से पाप कराया था,

“यहा पर इस्राएल शब्‍द इस्राएल राज्‍य के लोगो को दर्शाता है”