hi_tn/2ki/15/19.md

1.5 KiB

अश्शूर के राजा पूल ने देश पर चढ़ाई की

“पुल अश्‍शूर के राजा ने अपने सेना के साथ देश पर चढ़ाई कर दी”

अश्शूर के राजा पूल ने

”पूल नाम का आदमी जो अश्‍शूर का राजा था”

देश पर चढ़ाई की,

अपनी सेना के साथ इस्राएल के लोगों पर हमला करने को आया।

हजार किक्कार चाँदी

“34000 किलोग्राम चाँदी”

वह उसका सहायक होकर

“ताकि पूल उसकी सहायता कर सके”

राज्य को उसके हाथ में स्थिर रखे।

“इस्राएल के राज्‍य के ऊपर उसके राज्‍य को बल मिलता रहे”

बड़े-बड़े धनवान इस्राएलियों से ले ली,

“इस्राएल से यह धन ले गया”

पचास-पचास शेकेल चाँदी

“छे सो ग्राम चाँदी”

राजा देश को छोड़कर लौट गया।

“और इस्राएल देस को छोड़ कर चला गया”