hi_tn/2ki/15/08.md

1.9 KiB

यहूदा के राजा अजर्याह के राज्य के अड़तीसवें वर्ष में

“यहूदा के राजा अजर्याह के राज्‍य काल के 38वें साल में“

यारोबाम का पुत्र जकर्याह

यारोबाम इस्राएल का दूसरा राजा था जिसका यह नाम है। वह यहोयाश राजा का बेटा था।

इस्राएल पर सामरिया में राज्य करने लगा, और छः महीने राज्य किया।

“सामरिया में रह कर छ: महीने तक राज्‍य किया”

उसने वह किया, जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है,

“यकर्याह ने दुष्टता के काम किए।”

जो यहोवा की दृष्टि में बुरा है,

यहोवा की नज़रों में जो बुरा था।

बात के पुत्र यारोबाम के पापों के अनुसार वह करता रहा, और उनसे वह अलग न हुआ।

“उसने नबात के बेटे यरोबाम के जैसे पाप किये”

नबात के पुत्र यारोबाम

यह यारोबाम दक्षिण के दस गोत्रों का राजा था जो इस्राएल का राजा बना था।

जिस ने इस्राएल से पाप कराया था

“जिन्होने इस्राएल लोगों से पाप करवाया था”