hi_tn/2ki/14/20.md

1.7 KiB

सामान्‍य जानकारी

राजा अमस्‍याह के मौत के बाद ऐसा हुवा।

वह घोड़ों पर रखकर यरूशलेम में पहुँचाया गया,

वह अमस्‍याह की देह को घोड़ों पर वापिस ले आये

तब सारी यहूदी प्रजा ने अजर्याह को लेकर, जो सोलह वर्ष का था, उसके पिता अमस्याह के स्थान पर राजा नियुक्त कर दिया।

“यहूदा के लोगो ने 16 साल के अजर्याह को लिया और उसके पिता अमस्‍याह के बाद उसको राजा बना दिया।”

अजर्याह ने एलत को दृढ़ करके

“यह अजर्याह था जिसने एलत को दौबारा बनाने का हुक्म जारी किया”

अजर्याह

“यह राजा आज उज्‍जियाह के नाम से जाना जाता है”

एलत

“एलत यहूदा में एक शहर है”

यहूदा के वश में फिर कर लिया।

“फिर यहूदा के वश में कर लिया”

मर कर अपने पुरखाओं के संग जा मिला,

यह एक कविता के रूप में कहने का तरीका है, कि वह मर गया।