hi_tn/2ki/14/08.md

2.4 KiB

तब अमस्याह ने इस्राएल के राजा यहोआश के पास जो येहू का पोता और यहोआहाज का पुत्र था दूतों से कहला भेजा, “आ हम एक दूसरे का सामना करें।

“तब अमस्‍याह ने इस्राएल के राजा यहोआश को संदेश वाहक भेजे और कहने लगे ”यहा आओ और चलो और हमारी सेना एक दुसरे से युद्ध में लड़ेगी”

“लबानोन पर की एक झड़बेरी ने... उस झड़बेरी को रौंद डाला।

यह दर्शाता है कि देवदार का पेड़ महान है और झड़बेरी छोटी और तुच्‍छ है। यहोआश अपने आप की तुलना देवदार से और अमस्‍याह की तुलना झड़बेरी से करता है और अमस्‍याह को हमला ना करने को आगाह करता है”

झड़बेरी

“काँटो वाली झाड़ी”

कहला भेजा, ‘अपनी बेटी का मेरे बेटे से विवाह कर दे’

“देवदार को अपनी बेटी झड़बेरी के बेटे की पतनी होने के लिऐ कह रहा है”

तूने एदोमियों को जीता तो है

“अमस्‍याह, तू एदोम को जरूर जीत लेगा”

इसलिए तू फूल उठा है।

“तुम जो अपनी करनी का बहुत घुमण्‍ड करते हो”

उसी पर बड़ाई मारता हुआ

“अपनी जीत की बड़ाई करता हुआ”

तू अपनी हानि के लिये यहाँ क्यों हाथ उठाता है,

“तुमहे अपने आप को मुसीबत में नहीं डालना चाहीए और हार का सामना करना पड़े”