hi_tn/2ki/14/04.md

1.4 KiB

सामन्‍य जानकारी

यहूदा के राजा अमस्याह के राज्‍य की कहानी लगातार जारी है।

ऊँचे स्थान गिराए न गए;

“परँतू उसने ऊँचे स्‍थानों को नहीं गिराया”

लोग तब भी उन पर बलि चढ़ाते, और धूप जलाते रहे।

”अन्‍यजाती के लोग ऊँचे स्‍थानों अपने भगवानों को बली चड़ाते और धूप जलाते रहे”

जब राज्य

“इस का प्रयोग नयो घटना को दर्शाने के लिऐ किया गया है“

जब राज्य उसके हाथ में स्थिर हो गया,

“जैसै जी अमस्‍याह ने अपना शाही राज्‍य और राज्‍य अधिकारी सुरक्षित स्‍थापित कर लिए”

तब उसने अपने उन कर्मचारियों को मृत्यु-दण्ड दिया,

“उसने अपने कर्मचारी अधिकारीयो को म्रत्‍यू- दण्‍ड दिया”