hi_tn/2ki/14/01.md

1.7 KiB

इस्राएल के राजा यहोआहाज के पुत्र योआश के राज्य के दूसरे वर्ष में

“जब यहोआहाज का पुत्र यहोआश लगभग दो साल इस्राएल का राजा था”

यहूदा के राजा योआश का पुत्र अमस्याह राजा हुआ।

“योआश का बेटा अमस्‍याह यहूदा का राजा बना”

जब वह राज्य करने लगा तब वह पच्चीस वर्ष का था,

“वह 25 साल का था जब वह राजा बना था”

यरूशलेम में उनतीस वर्ष राज्य करता रहा।

“वह 29 साल तक यरूशलम में राजा था”

यहोअद्दान

यह औरत का नाम है।

उसने वह किया जो यहोवा की दृष्टि में ठीक था तो भी अपने मूल पुरुष दाऊद के समान न किया;

“अमस्‍याह ने यहोवा को खुश करने वाले बहुत से काम किये, परंतू उसने दाऊद की तरह यहोवा को खुश करने को उतने काम नही किये”

उसने ठीक अपने पिता योआश के से काम किए*।

“उसने अपने पिता के समान अच्‍छे काम किये”