hi_tn/2ki/09/25.md

1.6 KiB

बिदकर

यह एक पुरुष का नाम है

उसे उठाकर फेंक दे

उसके मृत शरीर को उठाओ और इसे फेंक दो।

स्मरण तो कर

याद करना।

उसके पिता अहाब के पीछे-

अपने पिता अहाब के रथ के पीछे।

तब यहोवा ने उससे यह भारी वचन कहलवाया था

यहोवा अहाब के खिलाफ इस भविष्यवाणी बात की जाती है।

नाबोत और उसके पुत्रों का जो खून हुआ,

नाबोत की हत्या और उसके बेटों की हत्या।

मैं तुझे बदला दूँगा

मैं तुम्हें वही दूंगा जो तुम्हारे द्वारा की गई बुराई के योग्य है।

इसे उठाकर उसी भूमि में फेंक दे।

योराम की लाश को लो और उसे नाबोत के मैदान के खेत में फेक दो।

यहोवा के उस वचन के अनुसार

हमारे द्वारा बोली गई भविष्यवाणी को पूरा करने के लिए।

यहोवा के उस वचन के अनुसार

यहोवा ने कहा कि कया होगा।