hi_tn/2ki/06/10.md

1.2 KiB

उस स्थान को, जिसकी चर्चा करके परमेश्‍वर के भक्त ने उसे चिताया था

“जब इस्राएल के राजे अराम के साथ युद्ध में था“।(6:8)

दूत भेजकर, अपनी रक्षा की; और उस प्रकार एक दो बार नहीं वरन् बहुत बार हुआ।

"एलिशा ने इस्राएल के राजा को कई बार चेतावनी दी और इस्राएलियों को सुरक्षित रहने में सक्षम किया गया“।

“क्या तुम मुझे न बताओगे कि हम लोगों में से कौन इस्राएल के राजा की ओर का है?”

मुझे बताओ जो आप में से इस्राएल के राजा को हमारी योजनाओं का खुलासा कर रहा है!

इस्राएल के राजा

"इस्राएल के राजा के प्रति वफादार है"।