hi_tn/2ki/04/28.md

1.1 KiB

तब वह कहने लगी, “क्या मैंने अपने प्रभु से पुत्र का वर माँगा था? क्या मैंने न कहा था मुझे धोखा न दे?

अत: “मैने तुम्हे एक बेटा देने के लिए नहीं कहा था लेकिन मैंने ये माँगा था कि मुझ से झूठ मत बोलना

अपनी कमर बाँध

“यात्रा करने के लिए तैयार हो जाओ”।

यदि कोई तुझे मिले तो उसका कुशल न पूछना, और कोई तेरा कुशल पूछे, तो उसको उत्तर न देना

एलीशा चाहता है कि गहेजी जल्द‍ से जल्द यात्रा करे और किसी से भी बात करने के लिए रूके बिना आगे बढ़े।