hi_tn/2ki/03/21.md

1.6 KiB

अब

इस शब्द का प्रयोग मुख्य कहानी को शुरु करने के लिए किया जाता है। लेखक यहाँ मोआब की सेना द्वारा युद्ध में तीन राजाओं और उनकी सेनाओं से मिलने की तैयारी की पृष्ठभूमि बताता है

वे सब बुलाकर इकट्ठे किए गए

यहाँ “आमोर” लड़ने की क्षमता को दर्शाता है। कि “वह सभी पुरुष जो लड़ रहे थे “।

राजाओं ने हम से युद्ध करने के लिये चढ़ाई की

यह शब्द “राजा” दोनो राजाओ की सेनाऔ को दर्शाता है। कि “राजा अपनी सॆनाओ के साथ आए थे”।

लहू सा लाल दिखाई पड़ा

यह पानी की लाल रंग की तुलना रक्त के सामान करता है; “यह लहू की तरह लाल था”।

जितने मोआबियों

सैनिको के रूप मे यहाँ खुद की बात की गयी है कि “मोआब के सैनिक”।

लूट लेने को जाओ

उनके सामान को लूट लो