hi_tn/2ki/03/09.md

1.5 KiB

इस्राएल का राजा, और यहूदा का राजा, और एदोम का राजा

यह उनकी सेनाओं के साथ राजाओं को दर्शाता है कि “इस्राएल के राजाओ, यहूदा, और एदोम और उनकी सेना”।

घूमकर चल चुके

यह उनके बताए गये तारीके से वर्णन किया गया है।

घूमकर

एक चाप जो आधे व्रत का आकार होता है।

उनको पानी न मिला

यह स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि “उनको पानी नहीं मिला”।

हाय! यहोवा ने इन तीन राजाओं को इसलिए इकट्ठा किया, कि उनको मोआब के हाथ में कर देॽ

राजा यह ब्यान करता हुआ स्पष्ट रूप से कहता है कि “ऐसा लगता है कि यहोवा हम तीनो को मोआब पर कबजा करने के लिए कहेगा!”।

उनको मोआब के हाथ में कर दे

यहाँ “मोआब” सेना को दर्शाता है कि “मोआब” पर सब का नियंत्रण था।