hi_tn/2ki/02/13.md

1.3 KiB

चद्दर

चद्दर एक नबी के कपड़े थे। यह अय्यूब का संकेत देते थे। जब एलीशा ने एलिय्याह का कपड़ा लिया तो वह कह रहा था कि वह एलियाह की जगह नबी के रूप में ले जा रहा है।

एलिय्याह का परमेश्‍वर यहोवा कहाँ है?

एलीशा एलिय्याह से पूछ रहा है कि यहोवा उसके साथ है। कि “यहोवा एलिय्याह का वह परमेश्‍वर के साथ है।

तब वह इधर-उधर दो भाग हो गया और एलीशा पार हो गया

नदी अलग होकर एलीशा ओर चली गयी इस प्रकार पहले भी परमेश्‍वर ने एलिय्याह के साथ होने के दोरान पहले भी ऐसा किया था।

दो भाग हो

“दाँए और बाए” यहाँ एलिय्याह पानी के दूसरी ओर होने को दर्शाता है।