hi_tn/2ki/02/11.md

1.2 KiB

एक अग्निमय रथ और अग्निमय घोड़ों ने उनको अलग-अलग किया

यहाँ इस वाक्यांश मे “आग” का अर्थ अक्षर्य की बात पर ध्यान देने के लिए कहा है।

बवंडर में होकर स्वर्ग पर चढ़ गया

“एक भवंड़र से आकाश मे लाया गया था” कि यह एक तेज हवा जो चारो ओर घूमती है।

मेरे पिता, मेरे पिता

एलीशा एलिय्याह को अपना सम्मानित नेता कह रही है।

उसने अपने वस्त्र फाड़े और फाड़कर दो भाग कर दिए

लोग अकसर अपने कपड़े फाड़ते थे क्योकि यह अकसर एक दु:ख का संकेत होता था, क्योकि वह अपने कपड़ो को फाड़ कर एक महान उदासी दिखाते थे।