hi_tn/2ki/02/07.md

1.4 KiB

दल में से पचास जन

“50 बेटो मे से”।

भविष्यद्वक्ताओं के दल

इसका अर्थ यह नही है कि वह भविष्यद्वक्ताओं के बेटे थे बल्कि, कि “वे पुरुषो का एक समूह जो कि भविष्यद्वक्ताओं का था।

उनके सामने दूर खड़े हुए

इसका अर्थ यह है वह उनके सामने खड़े थे कि “वे उनको देख कर खड़ा था“।

चद्दर

यह कपड़े का एक टुकड़ा जिस से डक़ा जाता है।

तब वह इधर-उधर दो भाग हो गया; और वे दोनों स्थल ही स्थल पार उतर गए

“यरदन नदी का पानी दो हिस्सो मे बट गया एलिय्याह और अलीशा के लिए यरदन के उस पार जाने के लिए रासता बन गया “।

इधर-उधर दो भाग

“दाँए और बाँए” यह एलिय्याह के पानी को दो हिस्सो के बारे मे दर्शाता है।