hi_tn/2ki/01/17.md

1.0 KiB

यहोवा के इस वचन के अनुसार जो एलिय्याह ने कहा था

“यहोवा ने एलिय्याह से जो कहाँ था उसने किया”।

दूसरे वर्ष

“2 वर्ष”।

यहोराम उसके स्थान पर यहूदा के राजा यहोशापात के पुत्र यहोराम के दूसरे वर्ष में राज्य करने लगा

यहोराम ने यह बताते हुए शासन करना‍ शुरु किया कि यहूदा के राजा ने कब तक राज किया। कि “दूसरे साल मे यहोशापात का बेटा यहूदा का राजा था”।

काम जो उसने किए वह क्या…इस्राएल?

“वे लिखे गये हैं …इस्राएल”।