hi_tn/2ki/01/15.md

1.2 KiB

तो क्या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं कि जिससे तू पूछ सके?

इस ब्यानबाजी मे फटकार के लिए पूछा जाता है। “तुम मुर्ख लोगों, तुम्हे पता है कि इस्राएल में एक परमेश्‍वर है लेकिन जब तुमने एक्रोन के देवता बाल-जबूब के पास पूछताछ करने के लिए मनुष्य भेजे तो आप इस रीति से कार्य कर रहे है जैसे आप को इस बात का पता नहीं है।

इस कारण तू जिस पलंग पर पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा

जब अहज्याह का राजा जखमी होकर अपने बिसतर पे था। तो यहोवा ने उस से कहाँ तूँ इस बिसतर से कभी नहीं उठ पाएगाँ