hi_tn/2ki/01/11.md

1.2 KiB

पचासों सिपाहियों

“50 सिपाही”।

यदि मैं परमेश्‍वर का भक्त हूँ तो आकाश से आग गिरकर

कप्ता‍न ने एलिय्याह को परमेश्‍वर का जन कहा था, लेकिन कप्तान और राजा ने एलिय्याह को सही सम्मान नहीं दिया। एलिय्याह ने ऐसा इसलिए कहा कि आग स्वर्ग से नीचे आ जाएगी, और यह साबित होगा कि एलिय्याह वास्तव में परमेश्‍वर का एक जन था और वह उनके सम्मान के लायक था। कि "यदि मैं परमेश्‍वर का एक जन हूँ जैसा कि तुमने कहा है, आग स्वर्ग से नीचे आ जाए”।

परमेश्‍वर की आग

इसका अर्थ यह है कि आग परमेश्‍वर से आई थी कि “परमेश्‍वर की आग”।