hi_tn/2ki/01/03.md

2.1 KiB

यहोवा

यहोवा नाम परमेश्‍वर ने पुराने नियम के लोगों पर प्रकट किया था।

तिशबी

यह नाम तिशबी किसी शहर को दर्शाता है।

क्या इस्राएल में कोई परमेश्‍वर नहीं जो तुम एक्रोन के बाल-जबूब देवता से पूछने जाते हो?

यह एक बयान के रूप मे लिखा जा सकता है कि क्योंकि वह इस्राएल के परमेश्‍वर के बारे मे पता कर रहे थे कि “तुम मुर्ख हो तुम्हे पता नहीं है वहाँ इस्राएल का परमेश्‍वर है लेकिन आप इस रूप से कार्य कर रहे है कि एक्रोन का परमेश्‍वर बाल-जबूब है।

बाल-जबूब देवता से पूछने जाते हो

शब्द “विमर्श” का अर्थ है कि किसी पक्ष के लिए किसी से राय प्राप्त करना।

तब यहोवा ने कहा

यह संदेश यहोवा ने अहज्याह के राजा को दिया। कि “जैसे अहज्याह के राजा को कहा”।

तुझ से यह कहता है, ‘जिस पलंग पर तू पड़ा है, उस पर से कभी न उठेगा, परन्तु मर ही जाएगा

जब अहज्याह का राजा जखमी होकर अपने बिसतर पे था। तो यहोवा ने उस से कहा तू ठीक नहीं होगा, और इस बिसतर पर तु से कभी नहीं उठ पाएगा