hi_tn/2jn/01/12.md

1.3 KiB

और मैं उन्हें कागज़ और स्याही से लिखना नहीं चाहता

इसे इस प्रकार अनुवादित किया जा सकता है "पर मैं उनके विषय में तुम्हें पत्र में नहीं लिखना चाहता था."

आमने-सामने

इसका अनुवाद इस प्रकार से किया जा सकता है "वास्तव में तुम्हारे साथ"

आनन्द पूरा हो सके

इस का अनुवाद इस प्रकार किया जा सकता है "आनन्द सम्पूर्ण हो सके"

चुनी हुई बहन के बच्चे

यहाँ यूहन्ना दूसरी कलीसिया की समानता एक बहन से करता है. और विश्वासी जो उस कलीसिया का एक भाग हैं उनकी समानता बच्चों से की गई है. यह इस बात पर ज़ोर डालता है कि सभी विश्वासी एक आत्मिक परिवार हैं.