hi_tn/2ch/34/26.md

1.1 KiB

यहोवा यह कहता है, 27कि इसलिए कि तू वे बातें सुनकर दीन हुआ, और परमेश्‍वर के सामने अपना सिर झुकाया

यहोवा, इसराइल के परमेश्‍वर के शब्द है कि तुमने सुना है कि वे मेरे बारे में कया कहते है, क्योंकि तुम्हारा दिल बदलने के लिए तैयार है।

अपने वस्त्र फाड़कर

यह दुख और पश्चाताप का संकेत है।

मैं तुझे तेरे पुरखाओं के संग ऐसा मिलाऊँगा कि तू शान्ति सेअपनी कब्र को

“तुम मर गऐ”।

तुझे अपनी आँखों से कुछ भी देखना न पड़ेगा

“तू अनुभव नहीं करेंगे"।